लचर बिजली आपूर्ति से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

गोड्डा बिजली इंसान की बुनियादी जरूरतों में शीर्ष पर है। इसके बिना जीवन की अवधारणा मुश्कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:47 PM (IST)
लचर बिजली आपूर्ति से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
लचर बिजली आपूर्ति से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

गोड्डा : बिजली इंसान की बुनियादी जरूरतों में शीर्ष पर है। इसके बिना जीवन की अवधारणा मुश्किल है लेकिन गोड्डा जिले में बिजली ग्रामीणों के लिए आफत की चीज बन गई है। मार्च माह से अब तक जिले के अलग अलग गांवों में बिजली की शार्ट सर्किट से सौ से अधिक घर तबाह हुए हैं। यह सिलसिला थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। वहीं बिजली विभाग की कार्रवाई इस दिशा में नाकाफी दिख रही है। बताया जाता है कि जिले के मेहरमा, महागामा, सुंदरपहाड़ी और ठाकुरगंगटी प्रखंड में शार्ट सर्किट से बीते मार्च माह में अगलगी की घटना से ग्रामीणों को लाखों रुपये को नुकसान हुआ है। हादसे के बाद प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण तो किया गया लेकिन अभी भी अधिकांश परिवार बेघर हैं और निकट के किसी सरकारी भवन में मुश्किल से उनकी रातें कट रही है। कई जगह तो प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना वर्ष 2014 से शुरू हुई थी। विभाग ने शत प्रतिशत गांवों का विद्युतीकरण तो कर दिया लेकिन विद्युतीकरण कार्य में कार्य एजेंसियों की लापरवाही किसी से छिपी हुई नहीं है। विभागीय अधिकारियों की ओर से समय पर समय पर कार्य एजेंसियों पर कार्रवाई भी की गई लेकिन काम की गुणवत्ता में सुधार कम ही देखा गया। जगह जगह नंगे तार झूलते नजर आते हैं। मानक के प्रतिकूल बिजली के तार को घरों की छत के उपर से गुजार दिया गया है। इससे आए दिन हल्की हवा में ही तार एक दूसरे से सट कर आग पैदा करते हैं और देखते ही देखते फूस के घर राख हो जाते हैं। मेहरमा की डोय पंचायत के महुआडीह और हरिपुर गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से मार्च माह के दौरान 20 घर जल कर राख हो गए थे। वहीं ठाकुरगंगटी के दिग्घी गांव में ऐसी घटना में 8 घर जल गए थे। जबकि बीते 23 मार्च को सुंदर पहाड़ी के तमलीगोड़ा गांव में 24 घर तबाह हुए थे।

-------------

राज्य बिजली बोर्ड की ओर से सभी नंगे तारों की जगह ओवरहेड केबल लगाने का काम जिले भर में शुरू किया जा रहा है। ओवरहेड केबल लगने से इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। अभी शहरी क्षेत्र में ओवरहेड केबल लगाने का काम हो रहा है। सभी प्रखंडों के लिए अलग अलग एजेंसियों को इसकी जिम्मेवारी राज्य स्तर से दी गई है।

- गोपाल प्रसाद बर्णवाल, कार्यपालक अभियंता, बिजली बोर्ड, गोड्डा।

chat bot
आपका साथी