बसडीहा के विस्थापित बसेंगे घाट बलिया में

ललमटिया तेलगामा के बाद अब घाट बलिया में बसडीहा के विस्थापितों को पुनर्वासित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:31 PM (IST)
बसडीहा के विस्थापित बसेंगे घाट बलिया में
बसडीहा के विस्थापित बसेंगे घाट बलिया में

संवाद सहयोगी, ललमटिया : तेलगामा के बाद अब घाट बलिया में बसडीहा के विस्थापितों को पुनर्वासित करने के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। बता दें कि बसडीहा के भू-दाताओं को घर बनाने के लिए घाट बलिया में जमीन मुहैया कराई गई है। राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय कार्मिक महाप्रबंधक एसके प्रधान, विजय कुमार एवं सर्वेक्षण पदाधिकारी एस धीवर, सहयोगी रविन्द्र विश्वकर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। अधिकारियों ने आवंटित जमीन पर नारियल फोड़ाभूमि पूजन कराए एवं सभी रेयतों को आवंटित किए गए प्लाट पर जल्द ही गृह निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। कहा बसने के बाद ही यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द सुंदर घर बनाकर पुनर्वास करें ताकि पुनर्वास स्थल पर रैयतों को सारी मूलभूत सुविधा प्रदान कराई जा सके जा सके। मौके पर बसडीहा के रैयत अजय पंडित, कृष्णदेव पंडित, राहुल पंडित, बमबम पंडित, बंटी पंडित, रानी कुमारी, रामचन्द्र पंडित, संदीप पंडित, कंचन देवी, कमला देवी, कैलाश पंडित, साहेबराम पंडित, बिशु पंडित, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी