स्वास्थ्य कर्मी ने मलेरिया व डेंगू की दी जानकारी

महागामा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को मलेरिया एवं डेंगू सर्वे अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान के दौरान महागामा शहरी क्षेत्र के गली -मोहल्लें में स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर बुखार के रोगियों की पहचान किए। इस दौरान डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:18 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मी ने मलेरिया व डेंगू की दी जानकारी
स्वास्थ्य कर्मी ने मलेरिया व डेंगू की दी जानकारी

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को मलेरिया एवं डेंगू सर्वे अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान के दौरान महागामा शहरी क्षेत्र के गली -मोहल्ले में स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर बुखार के रोगियों की पहचान किए। इस दौरान डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को बताया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में रहता है और उसी में अंडा देकर अपनी संख्या को बढ़ाता है इसलिए घर के अंदर या छत पर रखे गए पुराने बर्तन जैसे टायर, नारियल खोमचा के अलावा घर में रखे गमला, फ्रिज, कूलर आदि बर्तनों में जमे पानी को तीन-चार दिनों के अंतराल पर बदलते रहें। साथ ही घर के छत पर रखे गए बर्तन को पलट कर रख दें ताकि उसमें पानी प्रवेश नहीं कर सके। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि घर के आस पास साफ- सफाई का ध्यान रखें । अगर कहीं गंदगी  हो या गड्ढे में पानी जमा हो तो उसे साफ कर दें। चूंकि थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी से निजात मिल सकता है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला बेसरा ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है जो संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से फैलता है। यह एक से दूसरे में भी फैलता है। डेंगू मच्छर साफ पानी में अंडा देखकर अपनी संख्या को बढ़ाता है। डेंगू मच्छर दिन में ही काटता है इसलिए पूरे बाह तक का कपड़े पहने ताकि मच्छर काट नहीं सके। इस बीमारी से बचाव का एक ही विकल्प है घर के अंदर और बाहर पानी का जमाव नहीं होने दे तथा फ्रिज और कूलर के पानी को नियमित रूप से बदलते रहे। मौके पर बृज नयन कुंमार, नोसेहर,  मोहम्मद इब्राहिम, रोहित कुमार, हीरालाल महतो, मोहम्मद शमीम आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी