शौचालय निर्माण कार्य देख नाराज हुए डीडीसी

पोड़ैयाहाट : उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को प्रखंड के हरियारी तरखुंट्टा एवं सलैया पंचायत में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:32 PM (IST)
शौचालय निर्माण कार्य देख नाराज हुए डीडीसी
शौचालय निर्माण कार्य देख नाराज हुए डीडीसी

पोड़ैयाहाट : उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को प्रखंड के हरियारी तरखुंट्टा एवं सलैया पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जांच की। तरखुट्टा में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य को देखकर वे काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि शौचालय निर्माण में सिर्फ औपचारिकता पूर्ण नहीं करें। इसे उपयोगी बनाएं ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जितने स्वच्छताग्राही आए हुए हैं उनका सहयोग लेकर कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने सभी स्वच्छताग्राहियों को रहने के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिजुआ स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं दिखी। उन्होंने कई निर्देश दिए और कहा कि खाना से लेकर पढ़ाई तक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कायम करें। उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना की भी जांच की। स्कूल की व्यवस्था से वे काफी खिन्न दिखे। यहां से लौटने के बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मुखिया, पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक की।

chat bot
आपका साथी