अनुकंपा और स्थापना समिति के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

अनुकंपा और स्थापना समिति के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 09:10 PM (IST)
अनुकंपा और स्थापना समिति के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
अनुकंपा और स्थापना समिति के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

अनुकंपा और स्थापना समिति के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

जासं, गोड्डा : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अनुकंपा समिति और स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार के द्वारा सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभाग/कार्यालयों से प्राप्त आवेदन-प्रस्ताव को समिति के समक्ष रखा गया। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुकंपा से संबंधित सभी आवेदनों और प्रस्तावों पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने विभाग के कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि के लिए प्लान बनाने को कहा गया। बैठक के दौरान मृत सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को नियमानुसार जांचोपरांत समिति ने सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार के नियमानुसार अनुकंपा के आधार पर नौकरी से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र उनका निष्पादन किया जाए। मौके पर उप विकास संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानिया, सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी