भू-अर्जन संबंधित कार्यों में तेजी लाएं : डीसी

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में डीसी किरण कुमार पासी ने शनिवार को राजस्व, भू अर्जन व सामा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:46 PM (IST)
भू-अर्जन संबंधित कार्यों में तेजी लाएं : डीसी
भू-अर्जन संबंधित कार्यों में तेजी लाएं : डीसी

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में डीसी किरण कुमार पासी ने शनिवार को राजस्व, भू अर्जन व सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न विभागों में क्रमवार किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। डीसी ने मेहरमा से पीरपैंती मार्ग पर बीसीसीएल के द्वारा कोयला का सर्वेंक्षण का पता चला है। कोल ब्लॉक के लिए आवंटित जमीन को किस - किस मौजा में संबंधित विभाग द्वारा भू-अधिग्रहण कार्य होना है। उसे चिह्नित कर सात दिनों में सर्वे कर प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने को कहा। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को हितबद्ध व्यक्तियों की सूची निर्माण करने को कहा। इसको हर हाल में 18 सितंबर तक संबंधित पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, जिला में भू अर्जन से संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में किसी भी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे राजस्व की समीक्षा में नीलाम पत्र संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कहा कि जनता दरबार में ज्यादातर मामले आते हैं। इसे पदाधिकारी को कहा कि पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने को कहा। मौके पर अपर समहर्ता अनिल कुमार तिर्की, भूमि उप-समहर्ता पवन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मेहरमा बंका राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, सभी बीडीओ व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी