काउंस¨लग से गायब रहे 38 अभ्यर्थी

गोड्डा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2016 में सफल अभ्यर्थियों के लिए पिछले दिनों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:35 PM (IST)
काउंस¨लग से गायब रहे 38 अभ्यर्थी
काउंस¨लग से गायब रहे 38 अभ्यर्थी

गोड्डा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2016 में सफल अभ्यर्थियों के लिए पिछले दिनों काउंस¨लग का आयोजन किया गया था। यह एक सप्ताह तक चला लेकिन इसमें 38 अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हुए। कुल 391 अभ्यर्थियों की अनुशंसा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गई थी। सप्ताह भर चले काउंस¨लग में मात्र 353 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। उम्मीद है कि इन शिक्षकों का पदस्थापन फरवरी माह में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कर दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए जिला स्थापना समिति की बैठक की तिथि प्रस्तावित की है। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने अनयत्र योगदान कर लिया होगा। इस वजह से वे नहीं आए। किस विषय के कितने शिक्षक

विषय अनुशंसित उपस्थित

अंग्रेजी 58 51

संस्कृत 39 36

बंगला 01 01

गणित व भौतिकी 47 46

जीव विज्ञान - रसायन विषय 64 56

भूगोल 67 61

अर्थशास्त्र 49 42

वाणिज्य 20 15

गृह विज्ञान 12 12

उर्दू 14 14

संताली 11 11

कुरमाली 01 01

chat bot
आपका साथी