कोरोना महामारी काल में बढ़े संस्थागत प्रसव

गोड्डा कोरोना की वजह से गोड्डा में संस्थागत प्रसव की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। सदर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 07:59 PM (IST)
कोरोना महामारी काल में बढ़े संस्थागत प्रसव
कोरोना महामारी काल में बढ़े संस्थागत प्रसव

गोड्डा : कोरोना की वजह से गोड्डा में संस्थागत प्रसव की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। सदर अस्पताल में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में जहां 358(बालक 193, बालिका 150 मृत 15) प्रसव कराए गए थे। वहीं मई इसकी संख्या बढ़कर 379(बालक 190, बालिका 159, मृत 30) जा पहुंची। जून में जहां यह संख्या बढ़कर 420(बालक 221, बालिका 178, मृत 21) हुई। वहीं जुलाई में 599(बालक 315, बालिका 263, मृत 21) तथा अगस्त में यह संख्या 696(बालक 352, बालिका 328, मृत 16) के पार जा पहुंची। प्रसव कराने पहुंच रही महिलाओं मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रबंधन परेशान है। एक और जहां सीमित कर्मी यहां कार्यरत हैं। वहीं अधिकतर स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ड्यूटी लगायी गई है। जबकि भारी संख्या में प्रसव कराने मरीज अस्पताल पहुंच रही हैं। एक तरफ कोरोना संक्रमण से जिले को निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी अलग अलग जगहों में ड्यूटी में लगे हुए हैं। वहीं अस्पताल में सीमित संख्या में बेड उपलब्ध होने के कारण आए दिन अस्पताल की फर्श पर भी जच्चा व बच्चा पड़े मिलते हैं। ज्ञात हो कि शहर में कोरोना मरीज की तादात में वृद्धि होने के साथ ही सदर अस्पताल का प्रसव वार्ड बेड की कमी से जूझ रहा है।

---------------------------------

डिलीवरी पेशेंट के लिए सदर अस्पताल में सभी प्रकार की मौलिक सुविधाएं मौजूद है। कोरोना काल में अस्पताल में बेड क्षमता से अधिक डिलीवरी पेशेंट आ रहे हैं। इस मामले को अस्पताल प्रबंधन की बैठक में भी उठाया गया है। वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। सदर अस्पताल में रखे कोविड केयर केद्रों में भेजने के कारण परेशानियां हो रही है। इन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

- डॉ पीके सिन्हा, डीएस, सदर अस्पताल गोड्डा।

chat bot
आपका साथी