खाता से निकल गए रुपये, अधर में गली-नाली निर्माण

जमुई। सात निश्चय योजना की राशि बंदरबांट करने को लेकर वार्ड सदस्य सहदेव मांझी ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 06:14 AM (IST)
खाता से निकल गए रुपये, अधर में गली-नाली निर्माण
खाता से निकल गए रुपये, अधर में गली-नाली निर्माण

जमुई। सात निश्चय योजना की राशि बंदरबांट करने को लेकर वार्ड सदस्य सहदेव मांझी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सहदेव मांझी ने बताया कि सदर प्रखंड के कुंदरी-सनकुरहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का काम आया था। जिसमें नाली, गली सहित विभिन्न कार्यों का निर्माण किया जाना था। इस योजना में 11 लाख रुपये मुखिया गीता मंडल के खाता पर आया था तब मुखिया द्वारा अपने खाता से चेक के माध्यम से वार्ड सदस्य के खाता पर राशि ट्रांसफर किया था।

इस योजना में मुखिया गीता मंडल ने 30 प्रतिशत कमीशन यानी तीन लाख 30 हजार रुपये वार्ड सदस्य को धमकाकर ले लिया। उन्होंने बताया कि यह राशि बिहार ग्रामीण बैंक जमुई के खाता संख्या 340101101075 32 एवं चेक संख्या 177455, 177453, 177454, 177667, 461131, 4 611361 से निकाला गया था। राशि निकालने में शंकर साह, दिनेश मंडल और धर्मेंद्र मंडल शामिल है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी