बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला ईवीएम का प्रशिक्षण

बीएलओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिली ईभीएम का प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 05:18 PM (IST)
बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला ईवीएम का प्रशिक्षण
बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला ईवीएम का प्रशिक्षण

मेहरमा : आगामी विधानसभा चुनाव को ले मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को ले प्रखंड प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है। इसके तहत प्रशिक्षण देने का कार्य अनवरत जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय मेहरमा में क्षेत्र के सभी बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक की गई। यहां ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई। कई बीएलओ के द्वारा मशीन पर स्वयं बुलाकर सारी बातों की जानकारी दी गई ताकि मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावा सभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी मतदाता मतदान संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहे तो उन्हें सुगमता से बताया जाए। इस प्रकार के कार्य करने से मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा सुरेंद्र उरांव से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी गठित टीम एवं स्वयं किया जा रहा है, ताकि मतदाता को मतदान केंद्रों पर एवं मतदान कराने आए कर्मी को किसी भी प्रकार का असुविधा ना हो सके। खासकर के शौचालय, बिजली, पानी एवं रैंप की सुविधा पर विशेष रूप से ध्यान रखना है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ के अलावा विद्यालय के शिक्षकों से भी किसी भी प्रकार की कमी की जानकारी प्रखंड को शाम को देने की बात कही। इसके अलावा कई अन्य बिदुओं पर भी चर्चाएं हुई। बैठक में प्रमोद कुमार मिश्र, ब्रजेश कुमार मिश्र, अनुराग कुमार, संजीव कुमार के अलावा महिला पर्यवेक्षिका बेबी हेंब्रम के अलावा प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी