आवास के नाम पर राशि निकासी में कार्रवाई का निर्देश

बसंतराय प्रखंड अंतर्गत जमनीकोला पंचायत के आजम पकड़िया गांव के पंकज कुमार झा पिता स्व. गनौरी झा के परिवाद पत्र के आलोक में उप विकास आयुक्त ने पत्र जारी कर बीडीओ को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:20 AM (IST)
आवास के नाम पर राशि निकासी में कार्रवाई का निर्देश
आवास के नाम पर राशि निकासी में कार्रवाई का निर्देश

गोड्डा : बसंतराय प्रखंड अंतर्गत जमनीकोला पंचायत के आजम पकड़िया गांव के पंकज कुमार झा पिता स्व. गनौरी झा के परिवाद पत्र के आलोक में उप विकास आयुक्त ने पत्र जारी कर बीडीओ को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। पंकज कुमार झा द्वारा समर्पित परिवाद पत्र में कहा गया है कि उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ था, लेकिन उनका आवास पूर्ण कराए बिना ही पूर्ण राशि की निकासी कर ली गयी है। उन्होंने कहा है कि गांव के ही आशुतोष झा ने उसे धोखा में रखकर चेक पर हस्ताक्षर करवा लिया। यह कहा कि आपका आवास बनवा देंगे। इसी बीच वे रोजगार के लिए दिल्ली चले गये। जब दुर्गापूजा में घर आये तो पता चला की आवास को पूर्ण दिखाकर सभी राशि की निकासी कर ली गयी है। जबकि घर आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। इस संबंध में 19 अक्टूबर को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है। इसमें एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है। बावजूद एक माह बीतने के बाद भी इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है। इस बाबत पंकज कुमार झा ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी