बाल अधिकार की रक्षा को निकली रैली

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र की सकरी फुलवार पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:02 AM (IST)
बाल अधिकार की रक्षा को निकली रैली
बाल अधिकार की रक्षा को निकली रैली

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र की सकरी फुलवार पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से वल्ड वीजन ने बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। 12 गांवों में बच्चों द्वारा रैली निकाली गई तथा घूम-घूम कर ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी दी गई। रैली को बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसमें रितेश कुमार ने बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी व बालविवाह समाज के लिए अभिशाप है। बच्चों के बचपन को बचाने की जरूरत है ताकि पढ़लिखकर वे सफल नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कार्यक्रम चला रही है।

chat bot
आपका साथी