दस घंटे तक गायब रही बिजली

गोड्डा : जिले की लचर बिजली व्यवस्था से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शहर से लेकर गांव तक बिजली

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 07:05 PM (IST)
दस घंटे तक गायब रही बिजली

गोड्डा : जिले की लचर बिजली व्यवस्था से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शहर से लेकर गांव तक बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। मामूली आंधी-पानी में मेन लाइन से लेकर एलटी लाइन तक डस्टर्ब हो जाता है। पेड़ के पत्ते की तरह मेन लाइन के तार, ब्राइकेट व इंसुलेटर टूट कर गिर जाते हैं। गुरुवार रात करीब एक बजे महागामा-गोड्डा के बीच 33 हजार केवी मेन लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी। नुनाजोर के पास ब्राइकेट टूट गया व इसके कुछ आगे एक पोल से इंसुलेटर से तार उतर गया। इससे पूरी रात जिला मुख्यालय समेत तीन प्रखंड में बिजली की आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को दिन के करीब 10.30 बजे मुख्यालय में बिजली बहाल हो पायी। लचर व्यवस्था का आलम यह है कि तीन दशक पुरानी 30 किमी लंबी मेन लाइन में अकेले मई माह में अब तक 15 से अधिक बार फाल्ट हो चुका है जिसकी घंटो बिजली बाधित रही। यह फाल्ट पूर्व में एक-दो माह पर होता था। बिजली की बढ़ती मांग व जर्जर व्यवस्था के कारण स्थित दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।

----------------

दो दिन से आपूर्ति ठप

गोड्डा : आंधी व बारिश के कारण मेहरमा व ठाकुरगंगटी के अधिकांश इलाकों में बीते तीन दिन से बिजली ठप है। यही हाल गोड्डा ग्रामीण, पथरगामा व बसंतराय प्रखंड का है। राज्य उर्जा वितरण निगम व बिजली वोर्ड गोड्डा को आवश्यक संसाधन देने में लगातार आनाकानी कर रहा है। इससे बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों को जनका का कोपभाजन बनना पड़ता है। वहीं दूसरी समस्या बिजली चोरी और बकाया बिल की बनी हुई है। इस कारण बिजली बोर्ड जिले की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। औसतन प्रतिमाह लगभग दो करोड़ की बिजली चोरी हो रही है लगभग 50 करोड़ का बकाया सरकारी व गैरसरकारी बिजली उपभोक्ताओं पर है।

---------------

डबल सर्किट लाइन का सर्वे शुरू

बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए मेन लाइन को डबल सर्किट करने की योजना है। इसके लिए विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसके बाद प्राक्कलन बनाने का काम होगा। विभाग के अनुसार विभाग के पास दो विकल्प है। एक में मोहारो से गोड्डा तो दूसरे में धनकुंडा से गोड्डा के बीच 33 हजार नयी लाइन बिछायी जाएगी। विभाग ने फिलहाल धनकुंडा-गोड्डा के बीच सर्वे का काम शुरू किया है।

--------------------

महागामा-गोड्डा के बीच मेन लाइन में रात एक बजे के करीब आयी तकनीकी खराबी के कारण बिजली बाधित रही जिसे मरम्मत कर बिजली चालू कर दी गई है। यह लाइन ओवरलोड व जर्जर है। विभाग द्वारा वरीय अधिकारी के निर्देंश पर धनकुंडा से गोड्डा तक 33 हजार डबल सर्किट लाइन के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है।

गोपाल वर्णवाल, कार्यपालक विद्युत अभियंता, गोड्डा

chat bot
आपका साथी