बंद रहीं सोना-चांदी की दुकानें

गोड्डा : केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 05:39 PM (IST)
बंद रहीं सोना-चांदी की दुकानें

गोड्डा : केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के आभूषण निर्माण व बिक्री से संबधित सभी दुकानें बंद रहीं। बंद का आह्वान अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान एवं आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा किया गया था। संतालपरगना स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश साह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब दो लाख के स्वर्ण या अन्य धातुओं की खरीदारी पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इससे परेशानी बढ़ गयी है और कारोबार भी प्रभावित हो रहा हैं। छोटे-छोटे दुकानदारों को पैन कार्ड नहीं रहने के कारण उनके समक्ष उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए एक दिवसीय बंद का आह्वान कर सरकार को अगाह किया गया है। अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन चलाने को बाध्य होना पड़ेगा। इसको लेकर संघ के सदस्यों की एक बैठक भी आयोजित की गयी। इस अवसर पर जयप्रकाश साह, विनोद सोनी, भजन राय, कुंदन सोनी, मुकेश सोनी, राजेश सोनी, लालजी स्वर्णकार, मनीष सोनी, बुन्नु सोनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी