अस्पताल में बढ़ रही मलेरिया मरीजों की संख्या

गोड्डा : जिले में अब भी मलेरिया का प्रकोप जारी है। सदर अस्पताल में लगभग प्रत्येक दिन मलेरिया के मरीज

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 01:25 AM (IST)
अस्पताल में बढ़ रही मलेरिया मरीजों की संख्या

गोड्डा : जिले में अब भी मलेरिया का प्रकोप जारी है। सदर अस्पताल में लगभग प्रत्येक दिन मलेरिया के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। पोड़ैयाहाट के धारोपट्टा पंचायत के रघुनाथपुर गाव निवासी नरेश पहाड़िया की बीणा देवी (25) पिछले एक सप्ताह से बीमार है। उसकी मा सुखमारी देवी ने बताया कि उसे 28 अगस्त को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं उसी पंचायत के बगमुंडा गांव के निवासी सुखदेव राय की दो पुत्री मांति कुमारी(8) व रीना कुमारी (10) मलेरिया से ग्रसित है। उसकी मां संचरीया देवी ने बताया कि दोनों पिछले चार दिनों से बीमार चल रही है। हालत को बिगड़ता देख उन दोनों को 29 अगस्त को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी