ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों का रोड़ा

पोड़ैयाहाट : एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का भरोसा जीतने और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भरसक प्रया

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 01:18 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों का रोड़ा

पोड़ैयाहाट : एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का भरोसा जीतने और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। वहीं संसाधन के अभाव में सरकार की घोषणा और क्रियान्वयन दोनों दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बने केंद्र खुद बीमार हैं।

प्रखंड के चरकाटांड स्वास्थ्य केंद्र जर्जर स्थिति में है। छत की ढलाई टूटकर गिर रही है। भवन चारो ओर से रिसता है, जिससे बैठकर इलाज करना कठिन ही नहीं बल्कि दवा सुरक्षित रखना भी एएनएम के लिए मुश्किल है। एक ओर सरकार घोषणा करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों का प्रसव संस्थागत होना चाहिए, लेकिन संस्था कितनी अच्छी स्थिति में है यह कोई चरकाटांड जाकर देखे, जहां प्रसवगृह सीलन भरा है। यह तो सिर्फ उदाहरण प्रखंड में कई ऐसे कई स्वास्थ्य केंद्र हैं जो जर्जर हो चुके हैं। एएनएम दबाव में आकर ऐसे केंद्रों में बैठती हैं। सिविल सर्जन सीके शाही ने बताया कि जिले के दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति के लिए सरकार के पास भवन निर्माण को लेकर लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी