जलापूर्ति योजना मंजूरी पर गोड्डा में खुशी

जागरण संवाददाता, गोड्डा : झारखंड सरकार के कैबिनेट के फैसले के तहत गोड्डा जलापूर्ति योजना के लिए 102

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:14 AM (IST)
जलापूर्ति योजना मंजूरी पर गोड्डा में खुशी

जागरण संवाददाता, गोड्डा : झारखंड सरकार के कैबिनेट के फैसले के तहत गोड्डा जलापूर्ति योजना के लिए 102 करोड़ रुपये की मंजूरी दिए जाने से यहां के लोगों में काफी खुशी है। लोगों ने कहा कि काफी लंबे अंतराल के बाद सरकार ने उनकी मन मुराद पुरी की है। योजना को मूर्त रुप देने के लिए सरकार स्तर से राशि की मिली मंजूरी पर नगर पंचायत गोड्डा के अध्यक्ष अजीत सिंह ने पूरे नगर वासियों की ओर से सरकार को धन्यवाद दिया है और इस योजना के जल्द से जल्द पूरा होने की उम्मीद जाहिर की है।

अध्यक्ष सिंह ने कहा कि यह जीत पूरे नगर के लोगों की है। उन्होंने कहा कि जब तक योजना पूरी होगी तब तक के लिए शहर में जलापूर्ति के लिए जल संचयन करने की आवश्यकता है। इसके लिए जरुरी है कि कझिया नदी पर बांध बनाया जाए। ताकि शहरी क्षेत्र के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों को पेयजल के साथ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर टैंकर से आपूर्ति की जा रही है।

chat bot
आपका साथी