टीका सुरक्षित रखना आवश्यक:सीएस

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 08:39 PM (IST)
टीका सुरक्षित रखना आवश्यक:सीएस

गोड्डा : टीकाकरण के लिए दी जाने वाली दवा को सुरक्षित रखने के उपायों को लेकर मंगलवार को आरसीएच कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। जहां जिले भर के कोल्ड चेन कर्मी मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिविल सर्जन डॉ. पीके शाही ने मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण को जरूरी बताया और कहा कि दवा को सुरक्षित रखना भी जरुरी है। टीकाकरण में दी जाने वाली दवा को रखने के लिए एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है। और इस बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। मौके पर मौजूद कोल्ड चेन कर्मियों से कहा कि तापमान को नियंत्रित रखने के लिए 24 घंटे निगरानी जरूरी है। तापमान अधिक या कम होने पर दवा की उपयोगिता घट जाती है और इसे देने से कोई विशेष फायदा नहीं होता। नौ जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है। यह बीमारी होने पर इलाज संभव नहीं होता। इसलिए यह जरूरी है कि दवा को सुरक्षित रखा जाए। आरसीएच पदाधिकारी डॉ. प्रवीण राम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण में कमी आयी है इसके लिए कहीं न कहीं कर्मी भी जिम्मेवार हैं। शहरी क्षेत्र में 16 सेंटर है जहां टीकाकरण किया जाता है। लेकिन इसे बढ़ाकर 32 सेंटर करने की योजना बनायी गयी है। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। मौके पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. रामप्रसाद, यूनिसेफ के धनंजय त्रिवेदी सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी