वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद महिला की मौत

सियांटाड़ (गिरिडीह) कोरोना वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद रविवार की सुबह 54 वर्षीय सुमा देव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:31 PM (IST)
वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद महिला की मौत
वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद महिला की मौत

सियांटाड़ (गिरिडीह) : कोरोना वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद रविवार की सुबह 54 वर्षीय सुमा देवी का निधन हो गया। मामला नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोल्हैया गांव का है। सुमा देवी ने 15 अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोल्हैया में कोरोना का टीका लगवाया था। विदित हो कि यहां स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर गांव के कई लोगों को टीका लगाया था। मृतका को तीन बेटी व दो बेटा है। दोनों बेटा सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि तीनों बेटियों का विवाह हो चुका है। मृतका के पति लेखो महतो ने बताया कि पत्नी को टीका लेने के बाद सिर में दर्द व सीने में जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी। टीका लेने के पूर्व से ही वह हृदय संबंधित बीमारी से ग्रसित थी। उसका उपचार भी चल रहा था। रोजाना की तरह शनिवार शाम को खाना खाकर वह सो गई। अगली सुबह उसके सीने में दर्द होने लगा। आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी की जाने लगी। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं जमुआ के चिकित्सा पदाधिकारी : जमुआ के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश दूबे ने कहा कि महिला की मौत टीका लेने से नहीं हुई है। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। महिला हृदय संबंधी रोग से पीड़ित थी। स्वास्थ्य विभाग की दी गई गाइडलाइन के अनुसार जिनकी किडनी व लीवर ट्रांसप्लांट किया गया है व जिनके हृदय में प्रोस्टेटिव वॉल्व लगाया गया हो उन्हें प्राथमिकता के साथ टीका लगाना चाहिए। ऐसे लोगों के शरीर में इम्युनिटी पावर कम होता है जिसे बढ़ाने के उद्देश्य से ही टीका लगाया जाता है। कहा कि टीका लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है, लेकिन टीका लेने के बाद संक्रमण से होनेवाली मौत की संभावना कम हो जाती है।

chat bot
आपका साथी