छह सौ लीटर महुआ शराब जब्त, आठ पर प्राथमिकी

अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर सोमवार की अहले सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाई गई। यह अभियान ताराटांड थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ भीतरी गांव में उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के तत्वावधान में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:03 PM (IST)
छह सौ लीटर महुआ शराब जब्त, आठ पर प्राथमिकी
छह सौ लीटर महुआ शराब जब्त, आठ पर प्राथमिकी

गिरिडीह: अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर सोमवार की अहले सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ भीतरी गांव में उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के तत्वावधान में किया गया। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े आठ कारोबारियों पर उत्पाद विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई। जिन कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई उनमें बोरोटांड़ गांव निवासी संतोष मंडल, विजय मंडल, रामप्रसाद मंडल, नकुल मंडल, जगन मंडल, मंटू मंडल, संतोष मंडल व तीरथ मंडल शामिल हैं। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही इस धंधे से जुड़े कारोबारी मौके का फायदा उठाकर अहले सुबह ही फरार हो गए। छापेमारी करने के पूर्व पूरे गांव को पुलिस के जवानों ने घेर लिया। पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक-एक घरों की तलाशी ली गई। इस क्रम में पूरे गांव में छापेमारी कर अलग-अलग घरों से छह सौ लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही शराब बनाने के लिए तैयार की जा रही एक क्विटल तीस किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर नष्ट किया गया। दर्जन भर से अधिक भट्ठी को ध्वस्त किया गया। उत्पाद विभाग के एसआई ललित सोरेन ने बताया कि उक्त गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाने व उसे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने के धंधे के बारे में उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह को गुप्त मिली थी। इसी सूचना के आधार पर विभागीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उत्पाद व पुलिस की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। इस धंधे से जुड़े आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के एसआई मो गुफरान, ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व करीब पांच दर्जन जिला बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी