पुलिस ने बरामद की तीन लाख की अवैध शराब

नीमाटांड़ गांव के सुनसान व एकांत में बने खपरैल मकान में उत्पाद विभाग तथा सरिया पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार दोपहर तीन बजे छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 09:19 PM (IST)
पुलिस ने बरामद की तीन लाख की अवैध शराब
पुलिस ने बरामद की तीन लाख की अवैध शराब

सरिया : नीमाटांड़ गांव के सुनसान व एकांत में बने खपरैल मकान में उत्पाद विभाग तथा सरिया पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार दोपहर तीन बजे छापेमारी की गई। वहां 57 बोरे में बंद देसी तथा मसालेदार शराब के 10 हजार से अधिक पाउच बरामद किए गए। उसे वहां अवैध रूप से रखा गया था जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जाती है। अंचल पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नीमाटांड़ में अवैध देसी शराब का पाउच भारी मात्रा में एकत्रित किया गया है। उन्होंने उत्पाद विभाग को सूचना दी, जहां से विभाग के उप निरीक्षक वहां पहुंचे। अंचल पुलिस निरीक्षक, सरिया थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास तथा पर्याप्त मात्रा में आरक्षी उक्त जगह पहुंचे जहां मकान बंद पाया। इसका ताला तोड़कर सारे पाउच को बरामद कर उसे उत्पाद विभाग गिरिडीह ले जाया गया। उपनिरीक्षक मोहम्मद गुफरान ने बताया कि मकान किसका है और शराब किसने रखी थी इसका पता लगाया जा रहा है। इसके पश्चात उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी