खिड़किया मोड़ क्लस्टर में पेयजल की कमी

गुरुवार को धनवार विधानसभा के सभी प्रत्याशी का गुप्त मतदान शुबह सात बजे से शुरू होगी।इसके लिये तिसरी प्रखंड के सभी बूथ कलस्टर में पोलिग पार्टी व सुरक्षा बल पहुंच रहे है।जिसकी मोनेटरिग थाना प्रभारीसेक्टर मजिस्ट्रेट सहित दर्जनों चुनाव कर्मी लगे हुए है। प्रखंड के खिड़कियां मोड़ विद्यालय बूथ क्लस्टर में चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु चार दिन पुर्व से आईआरबी जवान व अधिकारी के टीम पहुंचे हुए है।दैनिक जागरण के टीम उक्त कलस्टर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:05 PM (IST)
खिड़किया मोड़ क्लस्टर में पेयजल की कमी
खिड़किया मोड़ क्लस्टर में पेयजल की कमी

तिसरी : धनवार विधानसभा में गुरुवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए तिसरी प्रखंड के सभी बूथ क्लस्टर में पोलिग पार्टी व सुरक्षा बलों का पहुंचना शुरू हो गया था। इसकी मॉनीटरिग के लिए थाना प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित दर्जनों कर्मी लगे हुए थे। प्रखंड के खिड़कियां मोड़ विद्यालय के बूथ क्लस्टर में चुनाव को संपन्न कराने के लिए चार दिन पूर्व से आइआरबी के जवान व अधिकारियों की टीम पहुंची हुई है। दैनिक जागरण की टीम उक्त क्लस्टर पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे लोग चार दिन से बोतल का पानी खरीदकर किसी तरह काम चला रहे हैं। दर्जनों जवानों का खाना बनाने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां टैंकर है तो पानी ही नहीं है। कुछ दूर जाकर एक चापाकल से पानी लाकर काम चला रहे हैं। उस पानी को गर्म करने पर वह लाल हो जाता है व उससे गंदा पानी निकलता है। खाने के लिए सारी व्यवस्था है पर वे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसकी जानकारी वहां के व्यवस्थापक गोविद चौधरी को दी गई तब उन्होंने वहां टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। चंदौरी बालक विद्यालय व मोदीबिगहा विद्यालय के बूथ कलस्टर में मतदानकर्मी व सुरक्षा बल पहुंच रहे थे। पानी, सोने के लिए दरी, गद्दा व जनरेटर की व्यवस्था में तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, अमोद कुमार झा, सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक चरण सिंह, अनिल सिन्हा सहित कई चुनावकर्मी जुटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी