विहिप की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा

विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई की बैठक सोमवार को बड़ा चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्श्क्ष अश्विनी भदानी की अध्यक्षता में हुई। इस क्रम में संगठन की मजबुती पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही हितचितक सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:41 PM (IST)
विहिप की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
विहिप की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा

गिरिडीह: विश्व हिदू परिषद जिला इकाई की बैठक सोमवार को बड़ा चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अश्विनी भदानी की अध्यक्षता में हुई। इस क्रम में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही हितचितक सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके तहत केन्द्र व राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों से सदस्यों को अवगत कराया गया। इसके तहत जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पांच हजार नए सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया।

तिसरी प्रखंड के भंडारी गांव निवासी सह बजरंग दल संयोजक हरिकिशोर सिंह के ट्रैक्टर हादसे में हुए निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। बैठक में हजारीबाग के विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, धर्म प्रचार-प्रसार मंत्री अनूप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर शरण, मंत्री मिथिलेश महतो, जिला सहमंत्री राकेश कुमार आर्या, कोषाध्यक्ष रोहित नारायण, जिला गोरक्षा प्रमुख रविशंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष काली सिंह, बजरंग दल संयोजक मनोज सिंह, गुड्डू यादव, आशीष कुमार के अलावा अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी