बैशाख में आसमान से बरस रही आग, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बैशाख माह में प्रचंड हो रही गर्मी लोगों को सता रही है। दिन में आसमान से मानो आग बरसती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:36 AM (IST)
बैशाख में आसमान से बरस रही आग, जनजीवन अस्त-व्यस्त
बैशाख में आसमान से बरस रही आग, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: बैशाख माह में प्रचंड हो रही गर्मी लोगों को सता रही है। दिन में आसमान से मानो आग बरसती है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से निजात पाने को लेकर गमछा, तौलिया व दुपट्टा का इस्तेमाल चेहरे को तपती धूप से बचाने के लिए कर रहे हैं। जेठ माह के करीब आते ही दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक के लोगों का जीना इस गर्मी से दूभर हो गया है। यहां तक कि पशु पक्षी गर्मी से बेहाल हो छांव व पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं।

शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा पारा बढ़कर अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल रहा। सुबह 9 बजते ही सड़कों पर अघोषित क‌र्फ्यू सा ²श्य देखने को मिल रहा है, जबकि शाम में पांच बजे बाद लोग घरों से निकल कर बाजार पहुंच रहे हैं। एक तरफ बढ़ रही गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी