निजी विद्यालय संचालक नहीं भरेंगे प्रपत्र एक

जागरण संवादाता गिरिडीह शहर के अंबेडकर भवन में जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक हुई जिसमें विद्यालयों को मान्यता देने की शर्तों में सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:15 AM (IST)
निजी विद्यालय संचालक नहीं भरेंगे प्रपत्र एक
निजी विद्यालय संचालक नहीं भरेंगे प्रपत्र एक

गिरिडीह : शहर के अंबेडकर भवन में जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक हुई, जिसमें विद्यालयों को मान्यता देने की शर्तों में संशोधन की मांग की गई। साथ ही संशोधन नहीं होने पर प्रपत्र एक नहीं भरने और उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया। साथ ही न्यायालय की शरण में भी जाने की बात कही। कहा गया कि दशहरा के दिन से निजी विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षकों ने सीएम पोर्टल पर मान्यता की शर्तों में बदलाव को ले लिखने का अभियान शुरू किया है। अब तक करीब 15 हजार शिक्षक इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।

इस दौरान जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष ग्यासुद्दीन अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष महेश अमन, आरबी मिश्रा, सचिव दिनेश साहू, सह सचिव बासुदेव प्रसाद वर्मा व मिथिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं कैलाश महतो, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार दास तथा अभिषेक सिन्हा, पवन कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, मो. इस्माइल अंसारी आदि कार्यकारी सदस्य बनाए गए।

chat bot
आपका साथी