काम नहीं मिलने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह मे सोमवार को एक 36 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया ।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्पम हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है ।बताया जाता है कि महादेव दास मजदुरी कर अपना परिवार चलाता था ।सोमवार दोपहर बाद भी वह काम कर घर लोटा था ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:05 PM (IST)
काम नहीं मिलने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
काम नहीं मिलने पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

बेंगाबाद (गिरिडीह) : फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह में सोमवार को एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि महादेव दास मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था, लेकिन इधर कुछ दिनों से मजदूरी का काम भी नहीं मिल रहा था। सोमवार की दोपहर बाद वह काम कर घर लौटा था। बताया जाता है कि काम नहीं मिलने के कारण वह चितित रहता था। घर आने के बाद पत्नी से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद पत्नी गांव में ही किसी से मिलने चली गई। इस बीच उसने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। पत्नी जब घर वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद देखकर खोलने के लिए आवाज लगाई। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब लोग वहां जुटे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि फंदे पर वह मृत अवस्था में लटक रहा था। मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एएसआइ बैद्यनाथ मुंडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। गर्दन में रस्सी के निशान हैं। परिजनों से पूछताछ में काम नहीं मिलने के कारण तनाव में रहने की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविकता का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी