एक्जाम गाइडेंस ने क्रिकेट टूर्नामेट पर जमाया कब्जा

सिहोडीह युवा संगठन द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर एक्जाम गाइडेंस गिरिडीह ने कब्जा जमा लिया। रविवार को सिहोडीह के आम बगान मैदान में चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक्जाम गाइडेंस व गोर्वधन लाल नर्सिग होम गिरिडीह टीम के बीच खेला गया। जिसमे एक्जाम गाइडेंस ने 26 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:19 AM (IST)
एक्जाम गाइडेंस ने क्रिकेट टूर्नामेट पर जमाया कब्जा
एक्जाम गाइडेंस ने क्रिकेट टूर्नामेट पर जमाया कब्जा

गिरिडीह: सिहोडीह युवा संगठन की ओर से आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर एक्जाम गाइडेंस गिरिडीह ने कब्जा जमा लिया। रविवार को सिहोडीह के आमबगान मैदान में चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक्जाम गाइडेंस व गोवर्धन लाल नर्सिग होम गिरिडीह टीम के बीच खेला गया। एक्जाम गाइडेंस ने 26 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्जाम गाइडेंस की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 151 रन बनाए। उसकी ओर से परवेज ने 55 व आसिफ ने 33 रन बनाए। जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी गोवर्धन लाल की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। उनकी ओर से अजीत ने 48 रन बनाए। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, समाजसेवी उपेंद्र शर्मा, भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के डॉ. शैलेंद्र चौधरी, झाविमो नेता चुन्नूकांत, माले नेता राजेश सिन्हा, वार्ड पार्षद अशोक राम, अजय रजक, साउंड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामजी यादव आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में श्याम कुमार, मनीष सिंह, चुनमुन राम, प्रमोद स्वर्णकार, राहुल, सुरेंद्र, मृत्युंजय, शुभम, पिटू राम, संतोष वर्मा, दिनेश वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी