सरिया में एक लाख का स्प्रिट बरामद

जागरण संवाददाता, गिरिडीह / सरिया : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह सरिया थाना क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:35 PM (IST)
सरिया में एक लाख का स्प्रिट बरामद
सरिया में एक लाख का स्प्रिट बरामद

जागरण संवाददाता, गिरिडीह / सरिया : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ गांव में छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचते ही दुकान के संचालक पोटमा गांव निवासी किशोर महतो मौके पर से फरार हो गए। टीम ने शराब निर्माण को लेकर अलग-अलग ड्रम में रखे करीब एक लाख रुपये मूल्य की 440 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।

अवर पुलिस निरीक्षक ललित सोरेन ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक को अवैध स्प्रिट के बारे में सूचना मिली। एक टीम बनाकर उसे छापेमारी के लिए भेजा गया। टीम में शामिल पदाधिकारियों व जवानों ने सरिया-बिरनी मुख्य मार्ग पर नीमाटांड़ गांव के पास सड़क किनारे किशोर महतो के पॉल्ट्री फार्म के एक कमरे की तलाशी के क्रम में स्प्रिट जब्त किया। इस स्प्रिट की बाजार में कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। उस स्थान पर पूर्व में भी अवैध शराब का कारोबार किया जाता था। अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग छापामारी अभियान चला रहा है। कई मिनी अवैध शराब फैक्ट्रियों का खुलासा करते हुए अवैध देसी व विदेशी शराब के साथ शराब निर्माण में उपयोग की जानेवाली सामग्री को जब्त किया गया है। टीम में एसआइ वैद्यनाथ उरांव, अनूप कुमार के अलावे पुलस बल शामिल थे।

जब्त सामाग्री: 440 लीटर स्प्रिट, 35 लीटर महुआ शराब, चार ड्रम, पांच लीटर का तीन जार, दस लीटर का एक जार, चार बड़ा गैलेन ।

chat bot
आपका साथी