युवा दिवस पर धनवार में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

युवा दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 10:47 PM (IST)
युवा दिवस पर धनवार में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
युवा दिवस पर धनवार में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

युवा दिवस पर धनवार में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

संस, राजधनवार (गिरिडीह) : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों ने सभी की स्वास्थ्य जांच की। शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच विभाग के अधिकारियों ने निःशुल्क दवा का वितरण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन धनवार के उपप्रमुख मो. असगर अंसारी ने किया जबकि संचालन संजीव कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य केडी दास ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारियों से अवगत कराया। इस क्रम में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रश्नों का उत्तर स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य कर्मियों ने देकर उन्हें संतुष्ट किया। इस मौके पर चिकित्सक डा. अब्दुल मतीन, एमटी एस अजय कुमार, एएनएम प्रेमलता कुमारी, शिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, शशांक शेखर राय, महेंद्र महतो, पंकज कुमार मोदी, बच्चू कुमार, महेश कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी