जलजमाव की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

गावां (गिरिडीह) प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर में माल्डा पिहरा मुख्य मार्ग पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:05 PM (IST)
जलजमाव की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन
जलजमाव की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

गावां (गिरिडीह) : प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर में माल्डा पिहरा मुख्य मार्ग पर हुए जलजमाव की गंभीर समस्या की जांच करने सड़क निर्माण कार्य के जेई रविवार को मानपुर पहुंचे। वहां वह पानी के जमाव को निकालने के लिए ग्रामीणों से मिले। उन्होंने इसका समाधान निकालने के लिए घंटों प्रयास किया, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। पदाधिकारियों ने पूर्वी पिहरा निवासी हीरा साव जिसने पानी निकलने के रास्ते को बंद कर दिया है, उसे ग्रामीणों के साथ मिलकर समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसने एक भी न सुनी और मानने से इंकार कर गया। उसके बाद मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता अमित सिंह, कनीय अभियंता विजय कुमार, रूपेश कुमार एवं सत्येंद्र कुमार ने अपने सीनियर एक्सक्यूटिव इंजीनियर बीरेंद्र कुमार बहादुर से टेलीफोनिक संपर्क कर मामले की जानकारी उन्हें दी। एक्सक्यूटिव इंजीनियर बहादुर ने स्थानीय प्रधान मो. सबदर अली से फोन के माध्यम से बात करते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और 24 घंटे के अंदर सड़क पर जमे पानी को किसी भी तरह से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वहां जलजमाव की समस्या पुन: न हो इसलिए उक्त स्थल पर पुलिया का निर्माण कर स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी