शोभायात्रा निकाल किया भूमि पूजन

प्रखंड के डुमरी पंचायत अन्तर्गत सिमराडीह गांव में शिव मंदिर निर्माण को लेकर विद्वान वेदाचार्य पं. उमाशंकर पाण्डेय के द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कराया गया। जबकि गुलाबचंद महतो एवं उनकी पत्नी ललिता देवी यजमान बने। इसके पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण कर पुन मंदिर परिसर में लौटे शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष युवक युवतियां श्रद्धालु भक्त द्वारा बोल बम एवं जय श्री राम के नारे से गुंजायमान होते हुए भक्तिमय हो गया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:35 PM (IST)
शोभायात्रा निकाल किया भूमि पूजन
शोभायात्रा निकाल किया भूमि पूजन

निमियाघाट : डुमरी पंचायत अंतर्गत सिमराडीह में शिवमंदिर निर्माण को लेकर वेदाचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने विधिविधान के साथ भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कराया। गुलाबचंद महतो एवं उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी इसके यजमान बने। शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर वापस आई। इसमें शामिल महिला, पुरूष, युवक, युवती श्रद्धालु बोल बम एवं जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर निर्माण समिति के सदस्य सदस्य गौरीशंकर पांडेय ने बताया कि सिमराडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य शिवमंदिर का निर्माण कराया जाएगा। भगवान शिव की कृपा से ही गांव के लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उनकी आस्था से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने सर्वसम्मत से भव्य शिवमंदिर निर्माण का निर्णय लिया है। हर्षोल्लास के साथ विद्वान पंडित की देखरेख में भूमि पूजन का कार्य किया गया। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष फलजीत महतो, डेगलाल महतो, देवरतन पांडेय, प्रवीण पांडेय, प्रीतम महतो, मुकेश महतो, नंदकिशोर पांडेय, बैजनाथ महतो उर्फ छोटू, सहदेव महतो, बैजनाथ अकेला, राहुल कुमार महतो, पिटू पांडेय, उमाशंकर पांडेय, जितेंद्र पांडेय, नवीन पांडेय, अनिल पांडेय, अर्जुन महतो, गुड्डू महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी