होमगार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:10 PM (IST)
होमगार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन
होमगार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर डयूटी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के पश्चात जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई, जिसमें सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा पुरजोर तरीके से विरोध जताया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के साथ भेदभाव की रवैया अपना रही है। सरकार अगर संघ की मांगों को 20 दिसंबर तक नहीं मान लेती है तो संघ 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति को लेकर 16 दिसंबर को झंडा मैदान में बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि संघ की मांगों में नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने, समान काम के बदले समान वेतन देने व कार्यमुक्त किए गए होमगार्डो को वापस कार्य पर रखने की मांग शामिल है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सचिव विनोद कुमार ¨सह, नर¨सग तिवारी, रामवचन प्रसाद, अजय कुमार ¨सह, कृष्णा प्रसाद राय, सुबोध कुमार ¨सह, कैलाश चौधरी, दयानंद राय, भूदेव राय, रामानंद ¨सह, अमर ओझा, सुरेन्द्र यादव, शंकर सिन्हा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी