अलग-अलग मारपीट में पांच घायल

गिरिडीह : विभिन्न थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
अलग-अलग मारपीट में पांच घायल
अलग-अलग मारपीट में पांच घायल

गिरिडीह : विभिन्न थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि रंगदारी नहीं देने पर हीरोडीह थाना अंतर्गत धीरो¨सघा गांव निवासी राजीव रंजन प्रभाकर एवं उसके पिता संतोषी प्रसाद प्रभाकर को पीटकर घायल कर दिया गया। इस संबंध में घायल ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी जमीन मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिहोडीह गांव में है जिसकी चारदीवारी करा दी गयी है। उसने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते कुछ दिनों से वहां घर बनाने के एवज में सिहोडीह निवासी धीरेंद्र कुमार मंडल द्वारा बतौर रंगदारी पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है। रुपये नहीं देने पर चारदीवारी को तोड़ दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर वह अपने पिता के साथ अपनी जमीन के पास पहुंचे तो धीरेंद्र ने उन दोनों के साथ मारपीट की। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

दूसरी ओर नगर पर्षद की ओर से सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर चालक मंगरोडीह निवासी संतोष दास को मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिहोडीह गांव निवासी एक युवक ने पीटकर घायल कर दिया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

घायल ने बताया कि शिवरात्रि को ले नगर पर्षद की ओर से सफाई कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को वह सफाई कर्मियों को लेकर सदर प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर के पास सफाई के लिए गया था। वहां सफाई के दौरान जमा कचरे को लेकर सिहोडीह मैदान की तरफ फेंकने जा रहे थे तो उक्त गांव का एक युवक उधर से जाने से मना करने लगा। कारण पूछने पर उसने कुदाल से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। मारपीट करनेवाले युवक को वह नहीं पहचानता है।

इधर पुरानी रंजिश में बुधवार को कुछ लोगों ने बेंगाबाद थाना अंतर्गत दनुआडीह गांव निवासी टूपलाल ¨सह एवं अशोक ¨सह को पीटकर घायल कर दिया। घायल टूपलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उसके परिजनों ने बताया कि मारपीट करनेवालों को नामजद करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी