मनमानी बिजली बिल वसूली को लेकर प्रदर्शन

गिरिडीह : प्रगतिशील नागरिक मंच के बैनर तले लोगों ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी बि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 07:43 PM (IST)
मनमानी बिजली बिल वसूली को लेकर प्रदर्शन
मनमानी बिजली बिल वसूली को लेकर प्रदर्शन

गिरिडीह : प्रगतिशील नागरिक मंच के बैनर तले लोगों ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी बिल वसूली एवं शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही संबंधितों को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके पूर्व सदर के रेलवे मैदान झरियागादी में बैठक कर दोनों विभाग के कार्यकलापों की चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए चंद्रदेव यादव ने कहा कि शहर के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली का उपयोग करने से कई गुणा ज्यादा बिल की वसूली की जा रही है। संयोजक अवधेश कुमार ¨सह ने कहा कि उपभोक्ताओं के संगठित नहीं होने का झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी नाजायज फायदा उठा रहे हैं। बिजली बिल में अचानक पांच से सात गुणा की बढ़ोतरी सिर्फ आम लोगों के बिलों में ही की गई है, जबकि फैक्ट्री मालिकों के बिलों में नहीं। संरक्षक देबू यादव ने कहा कि कमला ¨सह के बतौर जिला शिक्षा अधीक्षक पदस्थापित होने के बाद से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई चौपट हो गई है। कुछ स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं रसोइयों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। मौके पर रंजीत ¨सह, दिनेश तुरी, भीम यादव, पूरन मरीक, रंजीत मरीक, सुधीर पंडित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी