प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति

संस, देवरी (गिरिडीह): भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को देवरी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 07:16 PM (IST)
प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति
प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति

संस, देवरी (गिरिडीह): भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को देवरी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। मुख्य अतिथि पार्टी नेता अशोक पासवान थे। बैठक में कहा गया कि गरीबों के कार्ड की छंटनी करने, राशन कार्ड नहीं मिल पाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त बिचौलियावाद के विरोध में पार्टी की इकाई झामसं के बैनर तले आगामी नौ नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसे सफल बनाने की रणनीति तय हुई। आगामी 19 व 20 नवंबर को जहानाबाद में आहूत झामस के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

मौके पर प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव, एपवा नेत्री यशोदा पांडेय, मीना देवी, अजय चौधरी, कैलाश यादव, सुनील रविदास, सुनील राय, सुरेश यादव, मुस्तकिम अंसारी, त्रिभुवन ¨सह, जाहो दास, सुजीत टुडू, कैलाश पंडित, कृष्णलाल यादव, साजिद अंसारी, कासिम अंसारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी