दिगंबर जैन समाज का दशलक्षण पर्युषण महापर्व शुरू

संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह): दिगंबर जैन समाज ने स्टेशन रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:38 PM (IST)
दिगंबर जैन समाज का दशलक्षण पर्युषण महापर्व शुरू
दिगंबर जैन समाज का दशलक्षण पर्युषण महापर्व शुरू

संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह): दिगंबर जैन समाज ने स्टेशन रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ दशलक्षण पर्युषण महापर्व की शुरुआत की। समाज के दर्जनों महिला पुरुषों ने शुक्रवार की शाम मंदिर में पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी की पूजन आरती की। इसके पश्चात जयपुर सांगानेर से आए आचार्य दीपेश जैन ने उत्तम क्षमा तथा उत्तम आर्जव विषय पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तम क्षमा हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है। यदि अपने भीतर क्रोध आ जाए तो क्षमारूपी अमृत पिलाकर अपने आप सहित दूसरों को भी क्षमा की नजरों से देखना चाहिए। जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए खुद को क्षमा करना और दूसरों के प्रति अच्छे भाव रखना इस पर्व की महानता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि क्षमा सामने वाले को आत्मग्लानि के भाव से मुक्त कर देता है। क्षमा और मार्दव के समान ही आर्जव की आत्मा का स्वभाव है। अरुण जैन, बबलू जैन, राजेश सेठी, संजय सेठी, रूपचंद जैन, विमल जैन, राजीव जैन, सचिन जैन, सुनील झांझरी, अनिल झांझरी, संजय ठोलिया, विक्की जैन, हर्ष जैन, कैलाशचंद्र सेठी, सोनू जैन, शुभम सेठी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी