एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: एससी-एसटी एक्ट के विरोध में विश्व शक्ति पार्टी के प्रदेश सह संयोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 09:10 PM (IST)
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: एससी-एसटी एक्ट के विरोध में विश्व शक्ति पार्टी के प्रदेश सह संयोजक अवधेश कुमार ¨सह के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर जेसी बोस चौक से की गई। रैली में शामिल लोग झंडा मैदान, आंबेडकर चौक व जेपी चौक का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सौंपा। इस कार्यक्रम का अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी खुलकर समर्थन दिया। अवधेश ¨सह ने कहा कि सरकार से लगातार इस एक्ट को समाप्त करने की मांग को विश्व शक्ति पार्टी काफी बुलंद आवाज के साथ उठा रही है। सरकार एससी-एसटी एक्ट व जातिगत आरक्षण को अगर अविलंब समाप्त नहीं करती है तो 2019 के चुनाव में ¨हदुस्तान की 78 प्रतिशत सवर्ण जातियां व पिछड़ी जातियों की विश्व शक्ति पार्टी के पक्ष में पुरजोर गोलबंदी होगी। कार्यक्रम में जोगेश्वर ठाकुर, इरशाद अली, कर्नल रंजीत ¨सह के अलावे अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसमें विश्व शक्ति पार्टी के निशु ¨सह, राजेश कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार राय, शंभु चौधरी, जतन ¨सह, अर¨वद ¨सह, रोशन सिन्हा, नंदन ¨सह, आनंद कुमार, शिवनंदन कुमार, राहुल कुमार, रामानंद कुमार, दिवाकर कुमार, आशीष कुमार, शिवनंदन राय, सुनीता कुमारी, जुगनी कुमारी, निशा कुमारी, सवर्ण मोर्चा के जिला प्रभारी देवनंदन कुमार, सचिव अशोक कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी