रेल मंत्री से की बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग

पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिल कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थगित किए गए दो ट्रेनों का परिचालन पुन शुरू करने की मांग की है।रेल मंत्री ने मांग पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है। पूर्व सांसद ने इस बाबत रेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:21 AM (IST)
रेल मंत्री से की बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग
रेल मंत्री से की बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग

डुमरी (गिरिडीह): पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय ने दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल से मिल कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थगित की गई दो ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू करने की मांग की है। रेल मंत्री ने मांग पर सार्थक पहल करने का आश्वासन उन्हें दिया। पूर्व सांसद ने मंत्री को पत्र सौंपा जिसमें लिखा है कि पूर्व मध्य रेलखंड के धनबाद-चन्द्रपुरा कोयलांचल क्षेत्र से गुजरनेवाली रेलगाड़ियों के लिए जीवन रेखा है। इस रूट से गुजरनेवाली रेलगाड़ी संख्या 68019-68020 (धनबाद झारखंड मेमू) का परिचालन बीते एक जनवरी 2020 से उस रूट से स्थगित है। उक्त ट्रेन का आवागमन स्थगित हो जाने से जमुनी, अंगारपथरा, तेतुलिया, टुडू और बुदौरा स्टेशन हॉल्ट के आसपास रहनेवाले ग्रामीणों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थगित किए गए उक्त रेलगाड़ी का परिचालन उस रूट पर पुन: शुरू कर क्षेत्र से हरेक दिन यात्रा करनेवाले हजारों ग्रामीणों को राहत देने का कृपा करें। पूर्व सांसद ने कहा है कि रांची वाया बरकाकाना गोमो तक होनेवाली आनंद विहार साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 08617-08618 का भी परिचालन स्थगित कर दिए जाने से कोयलांचल क्षेत्र में निवास करनेवाली एक बड़ी आबादी को दिल्ली सहित कई बड़े शहरों को जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। पूर्व सांसद ने उक्त रेलगाड़ी का भी परिचालन जनहित में पुन: शुरू करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी