तिसरी से अगवा छात्र का सुराग नहीं, सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर रही छापेमारी Giridih News

जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक मोदी के आवास पर शनिवार की रात दर्जनभर नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर उनके पुत्र अंकित को अगवा कर लिया था।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 10:36 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 10:36 AM (IST)
तिसरी से अगवा छात्र का सुराग नहीं, सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर रही छापेमारी Giridih News
तिसरी से अगवा छात्र का सुराग नहीं, सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर रही छापेमारी Giridih News

गिरिडीह, जासं। तिसरी थाना के खतपोंक गांव से शनिवार की रात अगवा किए गए स्नातक के छात्र अंकित कुमार का 14 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। इधर पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में अंकित की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। विदित हो कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक मोदी के आवास पर शनिवार की रात दर्जनभर नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर उनके पुत्र अंकित को अगवा कर लिया था। गांववालों को डराने के लिये फायरिंग भी की थी।

अपराधी जन वितरण दुकानदार अशोक मोदी की तलाश कर रहे थे। अशोक के नहीं मिलने पर उनके पुत्र को अगवा कर लिया।अपराधी अंकित को लेकर नदी तरफ चले गए थे। वहां से अंकित को लेकर चन्दौरी की ओर भाग गए। पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है। अंकित देवघर में हॉस्टल में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी लेकर गांव आया था। अंकित के अगवा करने से पूरे परिवार की हालत खराब हो गयी है। उसकी मां का रो-रोकर हाल बुरा है।

chat bot
आपका साथी