जनता की परेशानियों नहीं समझ रही सरकार

संवाद सहयोगी गावां धनवार विधायक सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को प्रखंड के कई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:56 PM (IST)
जनता की परेशानियों नहीं समझ रही सरकार
जनता की परेशानियों नहीं समझ रही सरकार

संवाद सहयोगी, गावां : धनवार विधायक सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। वे गावां, अमतरो, बिरने, चिहुंटिया, मंझने, बादीडीह, पंडरिया आदि गांव गए और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने डेढ़ वर्ष से बाधित बलहरा-खेरडा भाया माल्डा-पटना सड़क निर्माण में पड़ने वाली भीखी घाटी की सात किलोमीटर वन भूमि का एनओसी नहीं मिलने की समस्या को उठाया। इस पर मरांडी ने कहा कि इस सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। हर बार कहा जाता है कि एनओसी के लिए डीएफओ के यहां से पेपर बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब तक एनओसी नहीं मिला है। गावां में स्थायी बीडीओ-सीओ का पदस्थापन नहीं होने से होने वाली परेशानी के सवाल पर कहा कि आश्वासन मिला है कि जल्द ही यहां बीडीओ व सीओ की नियुक्ति होगी। कहा कि वे जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन जो चीजें सरकार के स्तर से होनी चाहिए, उसके लिए तो आवाज ही उठा सकते हैं न। बादीडीह के बाद बाबूलाल बिरहोर परिवारों के बीच कोनारबांक पहुंचे, जहां बिरहोरों के बीच कंबल भी वितरण किया। मौके पर अशोक उपाध्याय, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, कामेश्वर पासवान, भगवान दास बरनवाल, सौदागर साव, चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, कांग्रेस यादव, राजेंद्र चौधरी मौजूद थे।

पैतृक आवास में मरांडी का स्वागत तिसरी: विधायक बाबूलाल का स्वागत उनके पैतृक आवास कोदईबांक में जेवीएम के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश राम की पत्नी अनिता देवी सहित कई कार्यकर्ताओं ने किया। वहां कुछ देर बातचीत के बाद वे गांवा प्रखंड भ्रमण के लिए निकल गए। पंचरुखी के आदिवासी टोला के लोगों ने मरांडी से कहा कि बिजली कनेक्शन देने के तीन साल बाद भी विभाग बिजली की आपूर्ति नहीं कर रहा है। दर्जनों आदिवासियों ने भाजपा नेता मुरली बरनवाल के नेतृत्व में बाबूलाल के काफिले को रोका। मरांडी ने कुछ देर वहां बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। मौके पर समाजसेवी उदय साव, रामचंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य चारो हांसदा, दिनेश हांसदा, मंगरा हांसदा, बबलू टुडू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी