नक्सलियों के चार बंकर ध्वस्त, सक्रिय सदस्य सोनाराम गिरफ्तार

पुलिस व सीआरपीएफ ने शीर्षस्थ माओवादी अजय महतो के दस्ता के सक्रिय सदस्य सोनाराम हेंब्रम उर्फ ब्रह्मादेव को गिरफ्तार कर लिया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 11:52 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 11:52 AM (IST)
नक्सलियों के चार बंकर ध्वस्त, सक्रिय सदस्य सोनाराम गिरफ्तार
नक्सलियों के चार बंकर ध्वस्त, सक्रिय सदस्य सोनाराम गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। झारखंड पुलिस ने गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक और सफलता हासिल की है। एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान में शीर्षस्थ माओवादी अजय महतो के दस्ता के सक्रिय सदस्य सोनाराम हेंब्रम उर्फ ब्रह्मादेव को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार माओवादी की निशानदेही पर गोला-बारूद, नक्सली साहित्य, काफी मात्रा में कारतूस के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद की गई। चार बंकरों को ध्वस्त कर दिया गया। एसपी ने अपने ऑफिस में बताया कि माओवादी अजय महतो के दस्ते की गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। भनक लगते ही दस्ते के अन्य नक्सली तो भाग निकले, लेकिन सोनाराम गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया कि सोनाराम शीर्षस्थ माओवादी अजय महतो व रामदयाल महतो के दस्ता में सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल हो नक्सली घटनाओं को अंजाम देने और पारसनाथ इलाके में सक्रिय रहकर संगठन के लिए काम करता था।

बरामद सामग्री

एसएलआर कारतूस- 623, 303 कारतूस-340, एसएलआर मैगजीन-01, वाकी टॉकी-02, कैमरा-01, डेटोनेटर-04।

chat bot
आपका साथी