व्यवसाय करने में डरे नहीं, परेशानियों का करें साझा

जिला दवा विक्रेता संघ की द्विवार्षिक सभा सह चुनाव कार्यक्रम सिरसिया स्थित सेलिब्रेशन के सभागार में हुई। इस सभा में संयुक्त औषधि निदेशक डॉ सुजीत कुमार व औषधि निरीक्षक अमित कुमार मुख्य चुनाव पदाधिकारी गोपाल दास भदानी तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी नारायण प्रसाद संथालिया व अनूप तुलस्यान मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में जिला कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव पदाधिकारियों ने की जिसके तहत राजेश कुमार को अध्यक्ष निर्मल जायसवाल को उपाध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:40 PM (IST)
व्यवसाय करने में डरे नहीं, परेशानियों का करें साझा
व्यवसाय करने में डरे नहीं, परेशानियों का करें साझा

गिरिडीह: जिला दवा विक्रेता संघ की द्विवार्षिक सभा सह चुनाव कार्यक्रम सिरसिया स्थित सेलिब्रेशन के सभागार में हुई। इस सभा में संयुक्त औषधि निदेशक डॉ सुजीत कुमार व औषधि निरीक्षक अमित कुमार, मुख्य चुनाव पदाधिकारी गोपाल दास भदानी तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी नारायण प्रसाद संथालिया व अनूप तुलस्यान मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में जिला कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव पदाधिकारियों ने की जिसके तहत राजेश कुमार को अध्यक्ष, निर्मल जायसवाल को उपाध्यक्ष, सुजीत कपिस्वे को सचिव, विकास चंद गुप्ता को संयुक्त सचिव, रोहित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष व प्रमोद कुमार कंधवे को संगठन सचिव के रूप शामिल हैं। आम सभा में औषधि निदेशक ने दवा विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और शीत भंडारण में रखने वाली दवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि अगर शीत भंडारण की व्यवस्था हो तभी वैसी दवाइयों का क्रय व विक्रय करने का काम करें। अमित कुमार ने कहा कि व्यवसाय करने में डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी परेशानियों को अधिकारियों के साथ साझा करने की जरूरत है ताकि उसका समाधान किया जा सके। संगठन के राज्य महासचिव अमर कुमार सिन्हा ने संगठन से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया। दवा व्यवसाय में आने वाली परेशानियों को समय-समय पर हल निकालने पर भी चर्चा की गई। सभा में राज्य सचिव विनोद कुमार, अशोक गुप्ता, अरविन्द चौधरी, लक्ष्मीकांत गुप्ता, मोहित कुमार, धर्मेन्द्र उपाध्याय, मृत्युंजय गुप्ता, सुनील डंगाइच, प्रमोद तुलस्यान, रमेश गुटगुटिया, रोजश सरावगी, मुकेश कुमार, किशन केड़िया, दिलीप जायसवाल, रघुवर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अरविन्द सरैया, रंजीत कुमार, मुन्ना बरनवाल के अलावे अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी