एक माह में कराएं आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण

गिरिडीह : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए लाभुकों का अब ऑफ लाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 01:08 AM (IST)
एक माह में कराएं आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण
एक माह में कराएं आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण

गिरिडीह : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए लाभुकों का अब ऑफ लाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा, जबकि नौकरी, नामांकन आदि के लिए विद्यार्थियों का भी जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाणपत्र तत्काल निर्गत किए जाएंगे। शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्थानीय सांसद रवींद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न दिशा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। घंटों चली इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर काफी गहमागहमी भी रही। स्कूलों का विलय, विद्युतीकरण, सुखाड़, चिकित्सा की लचर व्यवस्था आदि को लेकर जनप्रतिनिधियों के तेवर भी तल्ख रहे, जबकि गत बैठक में पारित प्रस्तावों पर हुए अनुपालन संबंधी जानकारी ली गई। जिले में सभी अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया, जबकि पीरटांड़ के कुम्हरलालो में तीन साल से लंबित मॉडल स्कूल का निर्माण दो माह के अंदर हर हाल में पूर्ण करा लेना है। भरकट्टा स्वास्थ्य केंद्र की टूटी चहारदीवारी को 15 दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। जिले में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य से मात्र छह प्रखंडों पीरटांड़, डुमरी, बगोदर, सरिया, गावां और तिसरी के बारे में रिपोर्ट भेजने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई। कहा कि पूरा जिला सुखाड़ की चपेट में है। ऐसे में जिले के सभी 13 प्रखंडों को सुखाड़ घोषित करना चाहिए। उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है। जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित कराना है। साथ ही कस्तूरबा विद्यालयों की रिक्तियों को भी भरना है। 15 दिसंबर तक सभी छूटे हुए गांवों का विद्युतीकरण अनिवार्य रूप से कर देना है। बैठक में कोडरमा सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय, स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, मेयर सुनील पासवान, डीडीसी मुकुंद दास, नगर आयुक्त गणेश कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी