दस तक शौचालय बनाने वालों को मिलेंगे 12 हजार

गांडेय (गिरिडीह) : गांडेय प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को एसबीएम की बैठक हुई। ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 07:51 PM (IST)
दस तक शौचालय बनाने वालों को मिलेंगे 12 हजार
दस तक शौचालय बनाने वालों को मिलेंगे 12 हजार

गांडेय (गिरिडीह) : गांडेय प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को एसबीएम की बैठक हुई। बैठक में गांडेय प्रखंड में चल रहे एसबीएम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके लिए शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से दस जून तक स्वयं से शौचालय बनाने वाले लाभुकों को 11 जून तक फाइनल शौचालय का यूसी व फोटो जमा करने पर 12 हजार की राशि देने का निर्णय हुआ। इस दौरान जिला सलाहकार अश्विनी कुमार ने एसबीएम के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अप्रैल माह में गांडेय प्रखंड को खुले में शौच मुक्त के लिए चयन किया गया था। इसके तहत जो लाभुक स्वयं से शौचालय बनाने में सक्षम नहीं है उन्हें सहयोग राशि देकर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बताया कि वर्तमान में गांडेय के 13 पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। शेष पंचायतों में भी 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी 15 जून के बाद से गांडेय प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए 15 जून के पूर्व ही शेष बचे सभी शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराना है। उन्होंने सभी मुखिया को अपने पंचायत में शौचालय निर्माण की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि तय तिथि के पहले लक्ष्य को पूरा कर लें। बैठक में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा , जिला डाटा ऑपरेटर आकाश गांगुली, कैटस एक्सपर्ट संतोष कुमार, जॉन हेम्ब्रम, शालिनी किस्कू, मुखिया प्रतिनिधि पुरूषोत्तम चौधरी, मालती मरांडी, यशोदा देवी, विकास राम, जुनाब मियां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी