जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी

गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर बस स्टैंड से लेकर आजाद नगर तक लगभग एक घंटे तक हाई वोल्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 07:06 PM (IST)
जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी
जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी

गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर बस स्टैंड से लेकर आजाद नगर तक लगभग एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दोनों पक्षों में जमीन पर कब्जा को लेकर सिर फुटौव्वल भी हुआ। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सीडीह के समीप आजाद नगर में गुरुवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो पक्षों के चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में एक पक्ष के मो इमरान व मो. जैकी जबकि दूसरे पक्ष के मो ग्यासुद्दीन व एक अन्य शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआइ जितेंद्र कुमार ¨सह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि जिस जमीन का विवाद चल रहा है उस जमीन पर सीसीएल भी अपना दावा रखता है। साथ ही पूर्व में भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिस कारण इस जमीन पर धारा 107 लगाते हुए किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी। फिर भी इस जमीन पर ट्रेंच की कटाई की जा रही थी, जिसमें दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष से जख्मी विक्की अंसारी ने बताया कि इस जमीन पर पुलिस ने किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी, लेकिन मो. ग्यासुद्दीन व उसके परिवार के अन्य सदस्य जमीन पर ट्रेंच की खुदाई कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर मो. ग्यासुद्दीन, उसकी पत्नी मुनिया, रॉकी अंसारी, बाबू अंसारी आदि ने मिलकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। बताया कि उस जमीन का आधा हिस्सा ही हमलोगों का है लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरी जमीन को हथियाने की नीयत से ऐसी घटना को अंजाम दिया है। दूसरे पक्ष की मुनिया ने बताया कि वह जमीन उसकी मां जमीला खातून ने उसे 20 साल पहले दान में दी थी। जमीन हड़पने की नीयत से हरवे हथियार के साथ मो.कबीर, मो. सेट्ठी, मो. इमरान, मो. जिशान, मो. जैकी, मो. विक्की, मो. महताब आदि ने घर पर आकर हंगामा किया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान लोहे के रड के अलावा अन्य हथियारों से घर की किवाड़ व छप्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी