सादगी पूर्वक की गई महाष्टमी की पूजा

संवाद सहयोगी बिरनी सरकार के आदेश का पालन करते हुए पलौंजिया ठाकुरबाड़ी बंगराकला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
सादगी पूर्वक की गई महाष्टमी की पूजा
सादगी पूर्वक की गई महाष्टमी की पूजा

संवाद सहयोगी, बिरनी: सरकार के आदेश का पालन करते हुए पलौंजिया ठाकुरबाड़ी, बंगराकला, पडरिया, जरीडीह, खरखरी, भरकट्टा, पेशम, पोखरिया, दुधियानो व बसोडीह में सादगी से शनिवार को महाष्टमी की पूजा की गई। सभी ने मास्क लगाकर पूजा अर्चना की।

पलौंजिया में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष दयानंद राम ने कहा कि गाइडलाइन का पालन कलश स्थापना के दिन से ही किया जा रहा है। समिति में बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी भी सदस्य हैं। पंडित शक्ति पांडेय व सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि समिति के पदाधिकारी व सदस्य निर्देशों का खास ध्यान रख रहे हैं। मां का दर्शन करने जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं वे दूर से ही मत्था टेक कर चले जा रहे हैं। पूजा के दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार, सचिव रामू बैठा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर विश्वकर्मा, अरविद मोदी, किशुन राम, बुल्लू सिन्हा, संजय साव, बासुदेव बैठा, सुरेन्द्र तिवारी, सिद्धार्थ सिन्हा, मदन राम, गंगाधर दास, पप्पू मोदी, कृष्णा मिस्त्री, संतोष मोदी, दामोदर मोदी, राजेश विश्वकर्मा, टुनटुन राम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी