हथियारबंद अपराधियों ने बम विस्फोट कर लाखों लूटे, पुलिस फायरिंग के बाद भागे

हथियारबंद अपराधियों ने सड़क अवरुद्ध कर आधा दर्जन से अधिक वाहनों से सवार लोगों से लाखों रुपये लूट लिए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 01:24 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:05 PM (IST)
हथियारबंद अपराधियों ने बम विस्फोट कर लाखों लूटे, पुलिस फायरिंग के बाद भागे
हथियारबंद अपराधियों ने बम विस्फोट कर लाखों लूटे, पुलिस फायरिंग के बाद भागे
गिरिडीह, जेएनएन। पचंबा-जमुआ मार्ग पर रानीखावा के निकट गुरुवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने सड़क अवरुद्ध कर आधा दर्जन से अधिक वाहनों में सवार लोगों से लाखों रुपये लूट लिए। इस क्रम में अपराधियों ने बम विस्फोट भी किए, जिससे हीरोडीह के अनिल साव जख्मी हो गए।

संयोग से उसी वक्त जमुआ की ओर से लौट रही मुफस्सिल थाना की पेट्रोलिंग टीम पार्टी वहां पहुंच गई। अपराधियों ने पुलिस गाड़ी को यात्री गाड़ी समझ लूटने की कोशिश की। पुलिस टीम ने करीब आठ राउंड हवाई फायरिंग कर अपराधियों को खदेड़ दिया। सूचना पाते ही एसडीपीओ जितवाहन उरांव मौके पर पहुंचे।

जख्मी अनिल साव को उन्होंने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने रातभर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। लूट का शिकार होने वाले लोगों में जमुआ के एक माले नेता भी शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी