भूईयां-घटवाल को मिले आदिम जनजाति का दर्जा

दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में 14वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर संगठन की ओर से भूईयां, घटवाल एवं खेतौरी को आदिम जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को तेज करने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:20 PM (IST)
भूईयां-घटवाल को मिले आदिम जनजाति का दर्जा
भूईयां-घटवाल को मिले आदिम जनजाति का दर्जा

दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में 14वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर संगठन की ओर से भूईयां, घटवाल एवं खेतौरी को आदिम जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जमाबंदी रैयत घटवाल, खेतौरी, पहाड़िया की जमीन हस्तांतरण पर रोक लगाने, भाजपा पर वादा खिलाफी करने एवं झामुमो पर शोषण करने का आरोप भी मोर्चा के नेताओं ने लगाया। इसके अलावा पिछले दिनों आयोजित एक रैली पर भी मोर्चा ने सवाल उठाए। कार्यक्रम का आयोजन मोर्चा के रामजीवन मेलर और केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर ¨सह मेलर की अगुवाई में हुई। मौके पर लाल मोहन राय, रामफल राय, दुर्याेधन मेलर, भोलागृह मेलर, कृष्णा राय मेलर, सुशील ¨सह मेलर समेत बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी