क्वारंटाइन सेंटरों में बंटा सरकारी राशन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा बाहर के राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। तथा बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। बाहर से आ रहें प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स जिसमें प्रति 10 किलो चावल 2 किलो दाल1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:15 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटरों में बंटा सरकारी राशन
क्वारंटाइन सेंटरों में बंटा सरकारी राशन

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के बीच जिला प्रशासन की ओर से सूखा अनाज का पैकेट वितरण किया जा रहा है। बुधवार को विभिन्न प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसके अलावा सभी क्वारंटाइन किए गए मजदूरों व लोगों क्वारंटाइन के नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। गावां की बीडीओ मधु कुमारी ने प्रखंड की कई क्वारंटाइन सेंटरों में अनाज का वितरण कर आवश्यक निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी