तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

जमुआ थाना के धुरगड़गी गाँव के महेंद्र विश्वकर्मा की आठ वर्षीय पुत्री हनसनी कुमारी की मौत रविवार दिन दस बजे गाँव के एक गहरी तालाब में डूबने से हो गयी बता दे कि मृतक बच्ची पड़ोस के अन्य पाँच छह बच्चों के साथ स्नान के लिए गयी थी इस दौरान सभी एक साथ स्नान कर रही थी कि मृतक बच्ची अचानक गहरे पानी की और बढ़ गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:18 PM (IST)
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

झारखंडधाम : जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगड़गी निवासी महेंद्र विश्वकर्मा की आठ वर्षीय पुत्री हंसिनी कुमारी की मौत रविवार सुबह दस बजे तालाब में डूबने से हो गई। बच्ची पड़ोस की अन्य पांच-छह बच्चियों के साथ स्नान के लिए वहां गई थी। सभी एक साथ स्नान कर रही थीं कि एक बच्ची अचानक गहरे पानी की चली गई जिससे वह डूब गई। अन्य बच्चियां उसे डूबते देख घर की ओर भागने लगीं और गांव में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस तालाब में डूबने से तीन-चार बच्चों की मौत हो चुकी है। सूचना पाकर जमुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना पर पूर्व मुखिया सच्चिदानंद राय, नंदकिशोर वर्मा, युगल राय, नागेश्वर राणा आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी